US Plane Hijack News: अमेरिकी नागरिक और पूर्व सैनिक अकिनीला सावा टेलर (Akinyela Sawa Taylor) ने गुरुवार (17 अप्रैल 2025) को बेलीज में ट्रॉपिक एयर के एक छोटे विमान को हाईजैक कर लिया. यह विमान कोरोजल से सैन पेड्रो जा रहा था. टेलर ने चाकू से दो यात्रियों और एक पायलट पर हमला किया और विमान को मैक्सिको ले जाने की मांग की. विमान में 14 यात्री और दो चालक दल के सदस्य थे. हाईजैकिंग के बाद विमान करीब दो घंटे तक आसमान में चक्कर काटता रहा. एक यात्री ने खुद का बचाव करते हुए टेलर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस हेलीकॉप्टर की निगरानी में विमान को लेडीविले में सुरक्षित उतर गया.
हादसे में तीन लोग घायल
इस हादसे में तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए, जबकि एक यात्री की हालत गंभीर है, जिसे पीठ और फेफड़ों में चाकू लगा है. बेलीज के पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स ने कहा कि घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. बेलीज में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ल्यूक मार्टिन ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
जानें पूरा मामला
बेलीज एयरपोर्ट कंसेशन कंपनी (BACC) के अनुसार, विमान कोरोजल से सैन पेड्रो जा रहा था. सुबह करीब 8:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) विमान के हाईजैकिंग की सूचना मिली, जिसके बाद बेलीज अधिकारियों ने इमरजेंसी घोषित कर दिया. विमान कई घंटों तक अलग-अलग दिशाओं में चक्कर लगाता रहा. वह तब तक आसमान में रहा जब तक कि तटीय शहर लेडीविले के एक एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतर नहीं गया. BACC के अनुसार, सभी यात्रियों का पता लगा लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
विलियम्स के अनुसार, टेलर ने उत्तरी सीमा पार करके मैक्सिको के रास्ते बेलीज में प्रवेश करने का प्रयास किया था, लेकिन उसे प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. हालांकि, कानून प्रवर्तन एजेंसियां अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पाईं कि वह बेलीज में कैसे घुसा. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-