BAPS Shri Swaminarayan Mandir: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित चीनो हिल्स के एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को अज्ञात असामाजिक तत्वों की ओर से अपवित्र किए जाने की घटना सामने आई है. भारत ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए इस घृणित कृत्य की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेता है और स्थानीय प्रशासन से मांग करता है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने ये भी कहा कि पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
इस घटना को लेकर बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. संगठन के अनुसार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को कुछ असामाजिक तत्वों ने अपवित्र करने का प्रयास किया. ये घटना हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है. बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा करते हुए लिखा कि "एक और मंदिर को अपवित्र किया गया, लेकिन हम नफरत को अपने समाज में जड़ नहीं जमाने देंगे."
खालिस्तान कनेक्शन पर उठे सवाल
अब तक चीनो हिल्स पुलिस विभाग की ओर से इस घटना पर कोई ऑफिसियल बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय हिंदू समुदाय इस मामले को लेकर एक्टिव है. ‘कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (CoHNA) ने भी इस घटना की निंदा की है और इसे हाल ही में प्रस्तावित "खालिस्तान जनमत संग्रह" से जोड़ते हुए गहरी साजिश बताया है.
अमेरिका में बढ़ती मंदिरों पर हमले की घटनाएं
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब अमेरिका में किसी हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है. इससे पहले भी सितंबर 2023 में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में स्थित BAPS मंदिर और न्यूयॉर्क में भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी है. भारतीय समुदाय ने प्रशासन से इन मामलों की निष्पक्ष जांच करने और जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की है. इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में रोष है और वे मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.