Eric Garcetti: भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी मंगलवार (11 अप्रैल) को दिल्ली पहुंच गए हैं. इस बात की जानकारी अमेरिकी दूतावास ने दी है. इस मौके पर अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट करते हुए कहा, “नमस्ते, नामित राजदूत एरिक गार्सेटी! हम भारत में आपका स्वागत करने और हमारे दो महान देशों के बीच और भी मजबूत संबंध बनाने के लिए आपके साथ काम करने के लिए रोमांचित हैं.”


इससे पहले 5 अप्रैल को भारत में अमेरिका के नए राजदूत एरिक गार्सेटी की नियुक्ति पर व्हाइट हाउस ने कहा है कि नए राजदूत भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे. साथ ही भारत और अमेरिका के बीच रक्षा, आर्थिक आदि क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाएंगे. लॉस एंजेलेस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत नियुक्त हुए हैं. बीती 24 मार्च को ही अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एरिक गार्सेटी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी.


कौन हैं एरिक गार्सेटी?


एरिक गार्सेटी की वेबसाइट के अनुसार उनका बचपन अमेरिका के सैन फर्नांडो घाटी में बीता है. उन्होंने B.A और M.A की पढ़ाई कोलंबिया यूनिवर्सिटी से की है. वो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में रोड्स स्कॉलर थे और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) में भी पढ़े थे. उन्होंने ऑक्सिडेंटल कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया (USC) में भी पढ़ाई की है. इसके बाद गार्सेटी ने लगातार 12 सालों तक यूनाइटेड स्टेट्स नेवी रिजर्व में एक अधिकारी के रूप में भी काम किया.






एरिक गार्सेटी जुलाई 2013 से दिसंबर 2022 तक लॉस एंजिल्स के 42वें मेयर थे. वो देश के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजेल्स के पहले यहूदी मेयर नियुक्त किए गए थे. उन्हें नगर परिषद (2006-2012) के अध्यक्ष के रूप में सेवा देने के लिए चार बार चुना गया था. हालांकि, उनके मेयर पद के कार्यकाल के दौरान उनके दोस्त और सलाहकार जैकब्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न के कई आरोप लगे. इस पर गार्सेटी ने बार-बार कहा कि उनको जैकब्स के कथित व्यवहार के बारें में जानकारी नहीं थी.


एरिक गार्सेटी के पिता गिल लॉस एंजिल्स काउंटी के 40 वें जिला अटॉर्नी के रूप में दो कार्यकालों में सेवा की थी. एरिक गार्सेटी की पत्नी एमी ऑक्सफोर्ड में ही क्लासमेट थे. उन्होंने एमी से साल 2009 जनवरी में शादी की. फिलहाल वो गोद ली बेटी के माता-पिता हैं.    


ये भी पढ़ें: Afghan Exit: अमेरिका ने अफरा-तफरी में छोड़ा अफगानिस्तान, बाइडेन ने मानी US की गलती लेकिन...