विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार (11 अक्टूबर, 2025) को भारत में अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की. सर्जियो गौर हाल ही में सीनेट से पुष्टि के बाद छह दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली आए हैं.

Continues below advertisement

अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने खुशी जताई है. एस. जयशंकर ने शनिवार (11 अक्टूबर, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में जयशंकर ने कहा, ‘आज नई दिल्ली में अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात कर खुशी हुई. उनसे मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के संबंधों के साथ उनके वैश्विक महत्व को लेकर भी चर्चा हुई और उन्हें उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी.’

छह दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली में आए हैं सर्जियो गोर

अमेरिका के विदेश विभाग के मुताबिक, गोर के साथ मैनेजमेंट और रिसोर्सेज के डिप्टी सेक्रेटरी माइकल जे. रिगास भी नई दिल्ली के दौरे पर आए हैं. उनका यह दौरा 9 से 14 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा.

सर्जियो गोर की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और अमेरिका रणनीतिक और व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. दोनों देश व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और तकनीक और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं.

अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, सर्जियो गोर हाल ही में भारत पहुचे हैं और वे कुछ समय के  बाद औपचारिक रूप से अपने क्रिडेशियल्स को भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष पेश करेंगे.

सर्जियो गोर ने विदेश सचिव से भी की मुलाकात- विदेश मंत्रालय

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के अलावा, नई दिल्ली के होने वाले राजदूत सर्जियो गोर ने अपने दौरे के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की. इस संबंध में भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर किए गए एक पोस्ट में कहा, ‘विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज शनिवार (11 अक्टूबर, 2025) को भारत के लिए अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की. उन्होंने भारत-अमेरिका के व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और साझा प्राथमिकताओं पर रचनात्मक बातचीत की. इस दौरान विदेश सचिव ने उन्हें उनके जिम्मेदारियों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं.’

यह भी पढे़ंः PM Modi: किसानों को दिवाली का तोहफा, PM मोदी ने लॉन्च की 35, 440 करोड़ की दो योजनाएं, जानें कैसे होगा फायदा?