नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उन युवाओं के लिए एक अच्छी खबर हैं. केंद्र सरकार ने कशमीरी छात्रों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन में जम्मू-कश्मीर के छात्रों को यूपीएससी के एग्जाम में पांच साल तक उम्र की सीमा को बढ़ाने की बात कही गई है.

जनरल कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 32 साल है. वहीं दूसरे कैंडिडेट्स को कैटेगरी के हिसाब से छूट मिली है. बता दें कि पहले भी जम्मू-कश्मीर के छात्रों को यह छूट मिली हुई थी. लेकिन यूपीएसी ने CSE 2018 (Civil Services Exam से उम्र की अधिकतम सीमा में मिली छूट को हटाने का फैसला किया था.

हाल ही में प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था. लेकिन अब यूपीएसी ने अपने पुराने नोटिफिकेशन में संशोधन करते हुए उम्र की सीमा में मिली इस छूट को बरकरार रखने का फैसला किया है.

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के मुताबिक केंद्र सरकार ने फैसला किया है जनरल कैटेगरी को अब इस साल से 32 साल की उम्र तक छह मौके मिलेंगे. असीमित अवसरों के साथ एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट की उम्र सीमा 35 से बढ़ाकर 37 कर दी गई है. साथ ही दूसरे कैटेगरी के कैंडिडेट भी अब 33 की जगह 35 साल तक यूपीएसी के एग्जाम दे सकेंगे.

यूपीएससी हर साल सिविस सर्विस की परीक्षा का आयोजन करता है. यह परीक्षा तीन भागों में पूरा होता है. पहला चरण प्रीलिमनरी, दूसरा मेंस और तीसरा और आखिरी चरण इंटरव्यू होता है. इस तीन प्रोसेस के जरिए ही आईएएस (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस), आईएफसएस (इंडियन फॉरेन सर्विस) और आईपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस) अधिकारियों का चुनाव किया जाता है.