नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भोजन वितरण कार्यक्रम में लोगों ने जमकर सामाजिक दूरी का नियम तोड़ा. लोग एक दूसरे चिपक कर खड़े थे, धक्का-मुक्की हो रही थी और मुंह पर मास्क नहीं था. इस दौरान सामाजिक दूरी के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. कोरोना काल में ऐसी घटनाएं देश की चिंता बढ़ाने वाली हैं.

दरअसल, यूपी के मुरादाबाद में रमजान के अलविदा जुमे के मौके पर एसपी विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान भारी मात्रा में भीड़ जुट गई. सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ाई जाने लगी और प्रशासन और पुलिस के लोग चुपचाप खड़े थे.

पत्रकारों ने जब विधायक से इस बदइंतजामी को लेकर सवाल पूछा तो विधायक भड़क उठे. ऐसे में सवाल ये है कि अगर भीड़ पर नियंत्रण की व्यवस्था नहीं थी तो फिर ऐसे आयोजन की क्या जरुरत थी?

यूपी में कोरोना वायरस के 5735 मामले

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 5735 मामले हैं, जिनमें से 2259 सक्रिय संक्रमण के मामले हैं और 3324 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. राज्य में इस संक्रमण की वजह से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 152 हो गयी है.

सरकारी बुलेटिन के अनुसार मौत के 14 नये मामलो में पांच आगरा, दो जौनपुर और अयोध्या, एक एक अलीगढ.,रायबरेली,अंबेडकर नगर, महाराजगंज तथा उन्नाव के है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या 138 थी जो बढ़कर 152 हो गयी. संक्रमित मरीजों में प्रवासी मजदूरों की संख्या 1361 है.

यह भी पढ़ें-

लॉकडाउन में छूट के बाद दिल्ली में कोरोना का विस्फोट, पिछले 24 घंटे में 14 नए कंटेनमेंट जोन बने