जम्मू: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से आज लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. इस आतंकी का नाम संदीप कुमार शर्मा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. यह आतंकी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. काफी समय से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.
जम्मू-कश्मीर के आईजीपी मुनीर खान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी है कि लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है, संदीप कुमार शर्मा नाम का यह शख्स मूलत: यूपी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि यह शख्स कई आतंकी हमलों में शामिल रह चुका है. इसके पिता का नाम राम शर्मा है.