UP Police: यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में पार्टी करना कुछ युवकों को बेहद महंगा पड़ गया. ये युवक एलिवेटेड रोड पर अपना बर्थडे मना रहे थे और आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी. ऐसे में यूपी पुलिस (UP Police) ने एलिवेटेड रोड पर हंगामा कर रहे इन युवाओं को गिरफ्तार कर लिया. 

गिरफ्तार किए गये युवाओं की कुल संख्या 21 है और ये कुल 8 गाड़ियों में थे. इन युवकों की 8 लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है. गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी.

क्या बोली यूपी पुलिस?पुलिस ने बताया कि आरोपी मंगलवार आधी रात को पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी के रहने वाले अंश कोहली (21) का जन्मदिन मना रहे थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को कार के बोनट पर केक काटते और तेज संगीत बजाते हुए भी देखा गया.

न्यायिक हिरासत में भेजे गये आरोपी?गाजियाबाद सिटी (Ghaziabad Police) के पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह (Gyanendra Singh) ने कहा कि आरोपियों ने बेतरतीब ढंग से अपनी कार पार्क करके यातायात की आवाजाही में बाधा डाली, वे वहां से गुजर रहे अन्य यात्रियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया. 

PFI Ban: वो बड़े नाम, जो PFI का देशभर में बने हुए थे चेहरा, जानिए उनके बारे में सबकुछ

New CDS of India: देश को मिला नया सीडीएस, जानिए क्या होते हैं उनके विशेषाधिकार और कितनी मिलती है सैलरी?