लखनऊ : यूपी में बीजेपी की एक महिला विधायक के बेटे ने अपने इलाके के थानों का निरीक्षण किया और पुलिसवालों पर रौब झाड़ा. क्यों पहुंचे थाने, किस बात पर भड़के और किसके किस अधिकार से किया ये सब ? ये सब हम आपको बताएंगे....
बीजेपी विधायक सावित्री कठेरिया के बेटे हैं धर्मेंद्र कठेरिया
इटावा के भरथना से बीजेपी विधायक सावित्री कठेरिया के बेटे हैं धर्मेंद्र कठेरिया. विधायक तक तो गनीमत थी, विधायक के परिजनों की हनक का ये मामला चौंकाने वाला है. किस हैसियत से थाने का मुआयना किया ? यह जवाब और भी चौंकाने वाला था.
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी मूल की लड़की पर हमले में नया मोड़, कैब चालक का बड़ा 'खुलासा'
उन्होंने कहा कि वे मोदी और योगी की तरफ से जांच कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि वे मोदी और योगी की तरफ से जांच कर रहे हैं. मोदी और योगी का नाम लेकर रौब झाड़ने का सिलसिला काफी लंबा चला. विधायक पुत्र भरथना विधानसभा के 6 थानों में पहुंचे थे. परसों ही विधानसभा में सावित्री कठेरिया को विधायक पद की शपथ दिलाई गई थी.
कठेरिया भरथना (सुरक्षित) सीट से पहली बार विधायक बनी हैं
भरथना सीट से बीजेपी की सावित्री कठेरिया केवल 1968 मतों से चुनाव जीती हैं. कठेरिया भरथना (सुरक्षित) सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. गौरतलब है कि तीन चौथाई बहुमत के साथ बीजेपी ने 14 साल बाद यूपी की सत्ता में वापसी की है. बीजेपी को कुल 312 सीटें मिलीं हैं.
देखें वीडियो :