नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण के लिए प्रचार-प्रसार थम गया. आज आखिरी दिन सभी पार्टियों के दिग्गजों ने अपनी ताकत झोंकी. अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने इलाहाबाद में रोड शो किया तो अमित शाह ने भी इलाहबाद में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया.
अखिलेश-राहुल की सभा का मंच टूटा आज अखिलेश यादव और राहुल गांधी की सभा में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. रोड शो के बाद अखिलेश राहुल को जिस मंच से भाषण देना था वो अचानक टूट गया. हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आयी. गनीमत ये रही कि जिस वक्त हादसा हुआ अखिलेश और राहुल मंच पर मौजूद नहीं थे.
पांच बजे तक खत्म करना था प्रचार अखिलेश और राहुल गांधी को आज शाम पांच बजे तक अपना रोड शो खत्म करना था. लेकिन पांच बजे तक अखिलेश और राहुल अपना रोड शो खत्म नहीं कर पाए. उन्हें बीच में ही अपना रोड शो खत्म करना पड़ा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शाम पांच बजे तक ही प्रचार करने की इजाजत होती है.