Weather Forecast: मार्च की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. फरवरी के अंतिम दिनों में रिकॉर्ड गर्म रातों के बाद मार्च के पहले सप्ताह में भी गर्मी का असर महसूस किया जा सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मार्च के पहले सप्ताह में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. इसका असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा, जिससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत के मुताबिक इस बदलाव की वजह से दिल्ली में कुछ दिनों के लिए तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.
मार्च में उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में आमतौर पर गर्मी बढ़ने लगती है. ऐसे में इस बार भी औसत तापमान 21°C से 35°C के बीच रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में इस बार मार्च महीने में कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है, जिससे तापमान में अस्थायी गिरावट संभव है. हालांकि दिन के समय गर्मी का अहसास बना रहेगा.
बढ़ते तापमान के साथ बिगड़ रही एयर क्वालिटी
बढ़ते तापमान और बदलते मौसम का असर एयर क्वालिटी पर भी दिख रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में यदि बारिश होती है तो इससे एयर पॉल्यूशन में कमी आ सकती है.
मार्च में मौसम को लेकर क्या रखें सावधानियां?
मार्च का महीना बदलते मौसम का संकेत देगा, जहां दिन गर्म और रातें अपेक्षाकृत ठंडी हो सकती हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हल्के, लेकिन ढीले कपड़े पहनने की सलाह दी है. इसके अलावा धूप में ज्यादा देर तक रहने से बचें और पानी की मात्रा बढ़ाएं ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे.