योगी आदित्यनाथ बनाने जा रहे हैं यूपी बीजेपी में रिकॉर्ड
19 मार्च को योगी आदित्यनाथ बीजेपी के लिहाज़ से एक इतिहास रचने जा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ यूपी में बीजेपी के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बनेंगे, जिन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया है.

लखनऊ: साल 2017 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद बीजेपी ने गोरखपुर से सांसद रहे योगी आदित्यनाथ को यूपी के मुख्यमंत्री के पद की कमान सौंपी थी, अब इसी महीने 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ बीजेपी के लिहाज़ से एक इतिहास रचने जा रहे हैं. 19 मार्च को मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल के तीन साल पूरे हो जाएंगे. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ यूपी में बीजेपी के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बनेंगे, जिन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया है. योगी आदित्यनाथ से पहले बीजेपी के कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता भी यूपी के सीएम रह चुके हैं लेकिन 3 साल का कार्यकाल तीनों ने कभी पूरा नहीं किया.
कल्याण, राम प्रकाश और राजनाथ तीन साल पूरा नहीं कर पाए
योगी आदित्यनाथ से पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कल्याण सिंह दो बार सीएम रहे, राम प्रकाश गुप्ता एक बार और राजनाथ सिंह एक बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. कल्याण सिंह पहली बार 1991 में जून में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और 6 दिसंबर 1992 तक वो सीएम रहे. दूसरी बार सितंबर 1997 से नवंबर 1999 तक सीएम बने.
कल्याण सिंह के बाद राम प्रकाश गुप्ता नवंबर 1999 से अक्टूबर 2000 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. राम प्रकाश गुप्ता के बाद राजनाथ सिंह अक्टूबर 2000 से शुरू होकर मार्च 2002 तक सीएम रहे. ऐसे में तीनों ही नेता तीन साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.
2017 में मोदी के नाम पर बीजेपी को मिली थी भारी जीत
उत्तर प्रदेश में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 403 सीटों में से सवा तीन सौ सीटें मिली थीं. बीजेपी ने तब अनुप्रिया पटेल की अपना दल और ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी को अकेले 312 सीटें मिली थीं, वहीं अपना दल को 9 और राजभर की सुभसपा को 4 सीटें हासिल हुईं.
बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद तत्कालीन अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और मनोज सिन्हा के सीएम बनने की चर्चा के बीच अचानक योगी आदित्यनाथ का नाम फाइनल किया गया. तबसे लेकर आजतक तमाम चर्चाओं के बीच योगी ने मज़बूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए यूपी बीजेपी में सबसे लंबे समय तक लगातार सीएम बनने का रिकॉर्ड बनाने की दहलीज़ पर पहुंच गए हैं.
Source: IOCL






















