नई दिल्ली: आज यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के परीक्षाओं के परिणाम आ गए. इस परिणाम में फतेहपुर जिले की प्रियांशी तिवारी ने 96.20% के साथ इंटर में टॉप किया तो हाईस्कूल में इसी शहर की तेजस्वी देवी 95.83% नंबरों के साथ बाजी मारी.


यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे आज निकले, दसवीं क्लास में 81.18 फीसदी छात्र पास. बारहवीं क्लास में 82.62 फीसदी छात्रों को मिली कामयाबी. पिछली बार के मुकाबले करीब 6 फीसदी कम छात्र पास हुए. यूपी में इस बार करीब 60 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी.


एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए प्रियांशी ने बताया कि वो रोज छह घंटे पढ़ाई करती थी. प्रियांशी को नब्बे प्रतिशत की उम्मीद थी लेकिन टॉप करने पर उन्हें और भी ज्यादा खुशी हो रही है. प्रियांसी अब सिवल सर्विस की तैयारी करना चाहती है.


वहीं दसवीं की टॉपर तेजस्वी देवी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान वो रोज़ाना आठ घंटे पढ़ाई करती थीं. तेजस्वी की सफ़लता पर उनके परिवार के साथ पूरा शहर गर्व कर रहा है. तेजस्वी आगे की पढ़ाई करने के बाद टीचर बनना चाहती हैं.