लखनऊ: बीते छह फऱवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सख्ती की वजह से छात्र लगातार एग्जाम से तौबा कर रहे हैं. नकल रोकने को लेकर सख्ती बरती गई है और परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. इस सख्ती असर मंगलवार को इंटर की परीक्षा पर भी देखने को मिला. यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा में आज 1,163 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. बता दें कि अबतक 10 लाख 65 हजार 546 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं. यूपी बोर्ड ने आज का आंकड़ा जारी किया.


इंटर की परीक्षा में आज पकड़े गए 24 नकलची


वहीं आज 12वीं की परीक्षा में 24 नकलची पकड़े गए. आंकड़ों की मानें तो इस साल अब तक कुल 1020 नकलची पकड़े जा चुके हैं. वहीं अब तक बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर कुल 114 मुकदमे दर्ज हुए हैं. वहीं यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने नकलविहीन परीक्षा का दावा किया है.


पहले दिन 1 लाख 80 हजार 826 कैंडिडेट्स ने छोड़ा था एग्जाम


बता दें कि इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 66 लाख 37 हजार छात्रों को शामिल होना था लेकिन परीक्षा के पहले दिन ही रिकॉर्ड 1 लाख 80 हजार 826 कैंडिडेट्स ने एग्जाम छोड़ दिया था. माना जा रहा है कि परीक्षा में सख्ती की वजह से ही इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा नहीं देने का फैसला किया.


गौर करने वाली बात यह है कि पहले दिन हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट के कुल 38 लाख 39 हजार छात्रों को परीक्षा देनी थी. लेकिन लगभग पांच फीसदी छात्र परीक्षा केंद्र से नदारद रहे थे. हाई स्कूल में 53,100 स्टूडेंट्स ने एग्जाम नहीं दिया वहीं इण्टरमीडिएट में एक लाख 27 हजार 726 छात्र पहले दिन एग्जाम देने नहीं पहुंचे थे.