उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे. मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने EVM को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें बड़ी संख्या में EVM के पकड़े जाने का आरोप लगाया गया है. ईवीएम के पकड़े जाने का ये वीडियो वाराणसी के शिवपुर विधानसभा सीट का बताया जा रहा है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, चोर चोरी से जाए, हेरा-फेरी से न जाए. योगी सरकार अभी भी ईवीएम. मशीन की हेरा-फेरी कर जनादेश पर डकैती डालना चाहती है. अब समझ में आया कि सूपड़ा साफ होने के बाद भी बीजेपी सरकार बनाने का दम्भ क्यों भर रही है. ईवीएम मशीन से भरी डीसीएम का वीडियो शिवपुर विधानसभा, वाराणसी.'
दूरबीन से EVM की निगरानी कर रहे सपा उम्मीदवार
इससे पहले मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह दूरबीन से EVM की निगरानी करते दिखे.
योगेश वर्मा ने कहा कि यहां EVM रखी गई हैं, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही. दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं. योगेश वर्मा ने आगे कहा कि हमने हमारे कार्यकर्ताओं के लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है, जिसके आधार पर वे तैनात हैं.
10 मार्च को आएंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए. यहां पर 7 मार्च को आखिरी दौर की वोटिंग हुई. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. यूपी विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 202 है. ज्यादातर एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी, सेफ कॉरिडोर के जरिए निकलने की सलाह