उन्नाव रेप केस को लेकर शनिवार (27 दिसंबर, 2025) को एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मामले में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड करने के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. 

Continues below advertisement

हाई कोर्ट के फैसले के विरोध में प्रदर्शन

कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत देने के फैसले के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना और कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था, जहां से दिल्ली पुलिस ने योगिता-मुमताज समेत कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. 

Continues below advertisement

राहुल गांधी ने पीड़िता से की मुलाकात

वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार (24 दिसंबर, 2025) को रेप केस की पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीड़िता और उसके परिवार ने कांग्रेस नेता के सामने तीन मांगें भी रखी. इसके बाद राहुल गांधी ने इस मुद्दे को ध्यान में लेने का वादा किया और उन्होंने पीड़िता को आश्वासन दिया कि वे उन्हें न्याय दिलवाएंगे. 

हाई कोर्ट ने निलंबित की कुलदीप सेंगर की सजा

दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव रेप मामले में भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा मंगलवार (23 दिसंबर, 2025) को निलंबित कर दिया था. अदालत ने कहा कि वह पहले ही सात साल, पांच महीने जेल में बिता चुके हैं.

सेंगर ने 2019 के फैसले को दी थी चुनौती

कुलदीप सेंगर ने दिसंबर 2019 के निचली अदालत के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि अगर ये सजा निलंबित रहती है, बावजूद इसके सेंगर जेल में ही रहेगा क्योंकि वह पीड़िता के पिता की हिरासत में हुई मौत के मामले में 10 साल की सजा भी काट रहा है और उस मामले में अभी सेंगर को जमानत नहीं मिली है.

यह भी पढ़ेंः ‘कांग्रेस के पास न नीयत है, न नीति...’, राहुल गांधी ने मनरेगा खत्म करने के फैसले पर उठाए सवाल तो भड़के शिवराज चौहान