Suresh Gopi Statement on Indira Gandhi: केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी की तारीफ किए जाने के बाद रविवार (16 जून) को सफाई दी है. सुरेश गोपी ने रविवार (16, जून) को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मदर ऑफ इंडिया कहे जाने पर स्पष्टीकरण जारी किया है.

बीजेपी नेता सुरेश गोपी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने दिवंगत नेता को देश में कांग्रेस पार्टी की जननी कहा था. उन्होंने यह भी दावा किया कि मीडिया ने उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया.

बीजेपी नेता सुरेश गोपी ने दी अपनी सफाई

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सुरेश गोपी ने कहा, "मैंने क्या कहा? जहां तक ​​कांग्रेस का सवाल है. चाहे कोई इसे पसंद करे या नहीं, लेकिन के. करुणाकरण केरल में कांग्रेस पार्टी के पिता हैं. भारत में इसकी मां इंदिरा गांधी हैं. मैंने यह बात अपने दिल से कही.''

सुरेश गोपी ने की इंदिरा गांधी की प्रशंसा

इसके साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी की एक ओर बार प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "इंदिरा गांधी आजादी के बाद और अपने निधन तक भारत की वास्तविक निर्माता थीं. मुझे वैसे भी ये श्रेय देना ही होगा. मैं ऐसे व्यक्ति को नहीं भूल सकता, जिसने देश के लिए सिर्फ ईमानदारी से काम किया, क्योंकि वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पार्टी से थी.''

क्या बोले थे सुरेश गोपी?

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ''मदर ऑफ इंडिया'' करार दिया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण को साहसी प्रशासक बताया था. इसके अलावा उन्होंने करुणाकरण और मार्क्सवादी नेता ई.के. नयनार को अपना राजनीतिक गुरु भी बताया था. बता दें कि सुरेश गोपी ने करुणाकरण के बेटे और कांग्रेस नेता के मुरलीधरन को त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र से हराया है.

यह भी पढ़ें- Suresh Gopi: बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी को बताया 'मदर ऑफ इंडिया', इस कांग्रेसी नेता को बताया राजनीतिक गुरू