पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली में पूर्ण बहुमत मिलती नजर आ रही है. वहीं बीजेपी नेता नतीजों से पहले कुछ कहने से बचते नजर आ रहे हैं. एक्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी कुछ भी कहने से कतराते हुए दिखाई दिए. एग्जिट पोल पर प्रसाद ने कहा, "रिजल्ट का इंतज़ार करिए."
दरअसल मौका था सीएसआर वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का. जहां रविशंकर प्रसाद ने सीएसआर वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की "हम देश के लोगों को डिजिटल लिटरेसी में छह करोड़ करने वाले हैं और हमने दो करोड़ कर दिया है. हम उन बच्चों को डिजिटल पेमेंट के माध्यम से और साक्षर बनाने का काम करेंगे."
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, "हमारे कॉमन सर्विस की संख्या पहले 60 -70 हजार थी, अब वह पौने चार लाख है. ये बच्चे डिजिटल सेवा देते हैं. पेमेंट करते हैं, पासपोर्ट बनाते हैं, बैंकिंग, किसान मानधन का काम करते हैं. देश मे ये आंदोलन बन गया है 12 लाख बच्चे इसको चलाते हैं."
बेरोजगारी पर कांग्रेस और राहुल गांधी के उठाए सवालों पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "उनका सवाल करने का काम है, लेकिन जनता उनको बार बार रिजेक्ट करती है." वहीं कार्यक्रम के बाद रविशंकर प्रसाद दिल्ली चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजों पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी को 51 से 65 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी के खाते में 3 से 17 सीटें जा सकती है. वहीं कांग्रेस को 0 से 3 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है. इसके औसत को देखें तो AAP को 58, बीजेपी को 10 और दो सीट कांग्रेस को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें