केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने शुक्रवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के कम से कम 25 असंतुष्ट विधायक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संपर्क में हैं. शिवसेना के दावे के विपरीत उन्होंने यह भी कहा कि 2019 में सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान बीजेपी द्वारा उसे मुख्यमंत्री पद की पेशकश नहीं की गई थी. 


बीजेपी नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, "एमवीए के कम से कम 25 विधायक हमारे संपर्क में हैं, क्योंकि वे नाखुश हैं." हालांकि, उन्होंने विधायकों के नामों का खुलासा करने से इनकार कर दिया. 


महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस को एक मंच पर लाकर बनाया गया था. महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना के बीजेपी से अलग होने के चलते यह गठबंधन बनाया गया था. 


दानवे ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह अपनी हिंदुत्ववादी विचारधारा से भटक गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी को 2019 के चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण वोट मिले, लेकिन बाद में उसने (शिवसेना) बीजेपी की पीठ में छुरा घोंप दिया. 


केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "मौजूदा शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की सेना नहीं बल्कि यह उद्धव ठाकरे और अब्दुल सत्तार (राज्य सरकार में मंत्री) की सेना है." दानवे ने कहा कि वह 2019 में बीजेपी नेताओं अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस, आशीष शेलार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच ठाकरे परिवार के आवास 'मातोश्री' में बंद कमरे में हुई चर्चा के दौरान मौजूद थे. 


उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री पद के बारे में तब कोई चर्चा नहीं हुई थी. उन्होंने शिवसेना के उस दावे का खंडन किया कि दोनों सहयोगी दल मुख्यमंत्री के पद को एक तय अंतराल के बाद बदलने पर सहमत हुए थे.


यह भी पढ़ें- 


Punjab: शपथग्रहण समारोह में छाईं नरिंदर कौर, कैबिनेट मिनिस्टर को हरा बनीं पंजाब की सबसे कम उम्र की MLA


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लेकर नकवी तक राजनेताओं ने कैसे मनाई होली, देखें तस्वीरें