Pahalgam Terror Attack: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है. अठावले ने कहा कि अगर पाकिस्तान पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) सौंपने से मना करता है तो भारत को जंग का एलान कर देना चाहिए. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. 

अठावले ने रविवार को रिपोर्ट्स से बात करते हुए लोनावला में कहा कि आतंकी गतिविधियां तब तक चलती रहेंगी जब तक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का वजूद रहेगा. 'हिन्दुस्तान टाइम्स' की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''जब पीओके रहेगा तब आतंकी घटनाएं होती रहेंगी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करता हूं कि अगर पाकिस्तान पीओके नहीं सौंपता है तो उसके खिलाफ युद्ध की घोषणा कर देनी चाहिए.''

अठावले ने बताया भारत का पीओके पर क्यों होना चाहिए कब्जा -

अठावले ने कहा कि पीओके पर भारत का कब्जा होना चाहिए. उन्होंने कहा, ''आतंकी इसी रास्ते से भारत में घुसते हैं. इसी वजह से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का नियंत्रण भारत के पास होना चाहिए.'' अठावले ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पीओके को खाली कर दे. नहीं तो भारत युद्ध करने में पीछे नहीं हटेगा.

एनआईए ने पहलगाम हमले की शुरू की जांच -

एनआईए ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच शुरू कर दी है. एजेंसी ने अभी तक आसपास मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इसके साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि आतंकी किस रास्ते से आए थे. एनआईए यह भी जांच कर रही है कि आतंकी वहां कितनी देर रहे और किस रास्ते से भागे. सूत्रों के मुताबिक इस जांच के दौरान जांच एजेंसी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जब आतंकी घटना को अंजाम दे रहे थे तब उनकी मदद किसने की.

यह भी पढ़ें : पहलगाम हमला: विधानसभा में भावुक हुए सीएम उमर अब्दुल्ला, 'उस नेवी अफसर के विधवा को...'