नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बाबर ने राम मंदिर पर आक्रमण किया और एक विवादित ढांचा बनाया. वो मस्जिद नहीं थी क्योंकि जहां इबादत नहीं होती वो मस्जिद नहीं होती. वो एक विवादित ढांचा था. जावड़ेकर ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को हम कारसेवक के रूप में अयोध्या में उपस्थित थे.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "जब विदेशी आक्रमणकारी आए, बाबर आए, तब उन्होंने राम मंदिर ही क्यों तोड़ा...उन्हें समझ आया कि इस देश का प्राण अगर कहीं है तो वो राम मंदिर में है. इसलिए राम मंदिर पर आक्रमण किया. राम मंदिर पर आक्रमण कर के एक विवादित ढांचा बनाया गया. वो मस्जिद नहीं थी क्योंकि जहां इबादत नहीं होती, वो मस्जिद नहीं होती. लेकिन वो एक विवादित ढांचा था."
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "...और मैं तो प्रत्यक्ष साक्षी हूं...6 दिसंबर 1992 को हम कारसेवक के रूप में अयोध्या में उपस्थित थे. मैं मंच पर था. लाखों कारसेवक और एक दिन पहले हम रात को भी सोए थे, वहीं उसी प्रांगण में...तो तीन गुंबद दिख रहे थे...दूसरे दिन दुनिया ने देखा कि एक ऐतिहासिक भूल कैसे समाप्त हुई."