Union Minister Stuck In Chilika Lake: केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रुपाला और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा को ले जा रही एक नाव रविवार (07 जनवरी) की शाम दो घंटे तक चिल्का झील में फंसी रही. इस नाव में बीजेपी के अन्य नेता भी सवार थे. पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि नाव मछुआरों के बिछाए गए जाल में फंस गई होगी लेकिन बाद में केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रुपाला ने साफ किया कि रास्ता भटकने की वजह से देरी हुई.


प्रशासन ने जब दूसरा जहाज भेजा तब केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री को बचाया और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया. नाव पर फंसे रहने के दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और कुछ अन्य स्थानीय पार्टी नेता भी थे. यह घटना तब हुई जब केंद्रीय मंत्री खुर्दा जिले के बरकुल से अपनी यात्रा शुरू करके ब्लू लैगून के जरिए पुरी जिले के सातपाड़ा जा रहे थे.


परषोत्तम रुपाला ने बताई पूरी कहानी


मंत्री के काफिले की ड्यूटी में तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, नलबाना पक्षी अभयारण्य के पास झील के बीच में मोटर चालित नाव लगभग दो घंटे तक फंसी रही. बाद में परषोत्तम रुपाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "अंधेरा हो गया था और नाव चलाने वाला शख्स रास्ते से अनजान था और हम रास्ता भटक गए. सातपाड़ा पहुंचने में हमें दो घंटे और लग गए."


सागर परिक्रमा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे बीजेपी नेता


रूपाला को पुरी जिले के कृष्णाप्रसाद क्षेत्र के पास एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाना था. हालांकि, इस घटना के कारण इसे अंतिम समय में रद्द कर दिया गया. अधिकारी ने कहा कि रूपाला रात करीब साढ़े दस बजे पुरी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री 'सागर परिक्रमा' कार्यक्रम के 11वें चरण के तहत मछुआरों के साथ बातचीत करने के लिए ओडिशा का दौरा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 'लक्षद्वीप में टूरिस्ट बढ़ने से मालदीव को नुकसान नहीं...फायदा होगा', भारत से विवाद के बीच दावा