नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली नगर निगम चुनावों में अपनी हार के लिए ईवीएम से छेड़छाड़ होने का बहाना नहीं बनाना चाहिए क्योंकि ये वही मशीनें हैं जिनके जरिए वह 2015 में दिल्ली में सत्ता में आई थी.


अपनी हार के लिए ईवीएम में बहाने ढूंढ रही है आम आदमी पार्टी


निगम चुनावों में बीजेपी के शानदार जीत हासिल करने पर नायडू ने कहा, ‘‘यह (आप) अपनी हार के लिए ईवीएम में बहाने ढूंढ रही है. ये वही ईवीएम हैं जिन्होंने उन्हें विधानसभा चुनाव में 70 में 67 सीटें दी थी. उस वक्त यह ठीक थी लेकिन अब आप हार गई तो उसे ईवीएम से समस्या है.’’ वेंकैया नायडू ने कहा कि चुनाव नतीजे आम आदमी पार्टी के लिए एक सजा है जो पिछले विधानसभा चुनाव में भारी जनादेश पाने बावजूद सिर्फ नकारात्मक राजनीति में संलिप्त है.


नायडू ने आरोप लगाया कि जब से अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने हैं उन्होंने विपक्ष में उभरते खालीपन का फायदा उठाते हुए एक बड़े राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर उभरने की बड़ी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के साथ दिल्लीवासियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की शानदार जीत राष्ट्र के मिजाज का एक और संकेत है जिसके बारे में उनका दावा है कि यह देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के तहत विकास के लिए है.


दिल्ली के समझदार लोगों ने AAP को सिखाया सबक


नायडू ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोष नहीं देकर कर बीजेपी नीत नगर निगमों को काम करने से रोकने की कोशिश की. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के समझदार लोगों को केजरीवाल सरकार की इस नकारात्मक तरकीब को देखा और उनकी पार्टी को सही सबक सिखाया.


मंत्री ने कहा कि आप ने अपने अहंकार, महत्वाकांक्षा और गुमराह प्राथमिकताओं की एक भारी कीमत चुकाई है. बाद में नायडू दिल्ली बीजेपी कार्यालय गए और कार्यकर्ताओं एवं मनोज तिवारी सहित पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वक्त की दरकार है कि केंद्र, राज्य और शहरी स्थानीय निकाय राष्ट्रीय राजधानी के त्वरित विकास के लिए साथ मिल कर काम करें.