नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर आतंकवाद को सही ठहराने का आरोप लगाया. दरअसल, दिग्विजय ने कहा था कि भारतीय मुसलमानों से हुए अन्याय ने आतंकी संगठनों को इस समुदाय के लिए आकषर्क बनाया है.

वेंकैया नायडू ने दिग्विजय सिंह के बयान पर साधा निशाना

सूचना एवं प्रसारण मंत्री नायडू ने एक ट्वीट में कहा कि ‘‘मुसलमानों से हुआ अन्याय आईएसआईएस को आकषर्क बनाने’’ संबंधी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान कुछ और नहीं, बल्कि भारत में आईएस गतिविधियों को उचित ठहराने की कोशिश है.

 

क्या था कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान

गौरतलब है कि कल सिंह ने कहा था कि ‘‘मुसलमानों के साथ लगातार अन्याय और बेकसूर मुसलमानों के अभियोजन एक ऐसी स्थिति में ले जाएंगे, जहां भारत में अशांति पैदा करने की पाकिस्तान की इच्छा भारत के मुसलमानों के लिए आकषर्क बन जाएंगी.’’ यह टिप्पणी भोपाल उज्जैन एक्सप्रेस में हुए विस्फोट के मद्देनजर आई थी. इस घटना को भारत में आईएस के प्रथम हमले के तौर पर देखा जा रहा है.

दिग्विजय सिंह आतंकवादी विशेषज्ञ हो सकते हैं, मैं नहीं हूं: ओवैसी

इस बीच, एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेजादुल मुसलिमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘शायद दिग्विजय सिंह आतंकवादी विशेषज्ञ हो सकते हैं, मैं नहीं हूं. लेकिन जहां तक मेरी बात है मैं जानता हूं कि जब कांग्रेस 15 से महाराष्ट्र में शासन कर रही थी तब वहां जेलों में 28 मुसलमान विचाराधीन कैदी थे. ’’

राष्ट्रवाद और धर्मनिरपेक्षता की दूकान बंद होनी चाहिए: ओवैसी

ओवैसी ने कहा, ‘‘मैं इस बात पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि कांग्रेस नेता क्या कह रहे हैं लेकिन मैं कहूंगा कि उन्हें धर्मनिरपेक्षता की दुकान चलानी बंद करनी चाहिए और बीजेपी को राष्ट्रवाद की अपनी दुकानदारी बंद करनी चाहिए. ’’