Kiren Rijiju On Northeast: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार (07 मार्च, 2025) को नॉर्थईस्ट में बीजेपी के फलने-फूलने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भविष्य के लिए पेश की जाने वाली योजनाओं पर फिदा है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि नॉर्थईस्ट में कांग्रेस जो काम 65 सालों में नहीं कर पाई वो बीजेपी ने 10 सालों पर कर दिया.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के साथ बोलते हुए रिजिजू ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी क्षेत्रीय दलों को निगलती नहीं है, बल्कि उन्हें बढ़ने के लिए जगह देती है.
उन्होंने कहा, "जब मैं सांसद बना तो असम और पूर्वोत्तर में कुछ जगहों को छोड़कर कहीं भी बीजेपी विधायक नहीं थे. उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा और विश्वास है. इस तरह पूर्वोत्तर की राजनीति मोदी और बीजेपी एनडीए के इर्द-गिर्द घूमती है. यह गठबंधन वह है, जिसमें हम मूल रूप से अग्रणी भूमिका निभाते हैं, लेकिन हम क्षेत्रीय पार्टी की विचारधारा को ध्वस्त नहीं करना चाहते हैं."
‘बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों को देती है तवज्जो’
केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, "क्षेत्रीय दलों पर कभी भी यह दबाव या खतरा नहीं होगा कि हम छोटी पार्टियों को निगल जाएंगे. यह एक ऐसी कार्य प्रणाली है, जिसमें बीजेपी को सबसे आगे रहना होगा, क्योंकि हम यहां (केंद्र में) सत्ता में हैं और प्रधानमंत्री मोदी हमारे नेता हैं, लेकिन सभी क्षेत्रीय दल बीजेपी के साथ बेहद सहज हैं."
‘सरकार के साथ-साथ जनता को जिम्मेदार बनना होगा’
इस बीच, रिजिजू ने इस बात पर भी जोर दिया कि विकास केवल सरकार की ओर से नहीं किया जा सकता. केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हम अक्सर यह गलती करते हैं कि सब कुछ सरकार को करना होता है. सरकार एक उत्प्रेरक है, एक जिम्मेदार हितधारक है, लेकिन पूरा मुद्दा लोगों का है. अगर लोग जिम्मेदारियों और दायित्वों के बारे में जागरूक हों, तो सभी मुद्दों को हल किया जा सकता है."
इसके अलावा मणिपुर में करीब दो साल से चल रही हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए रिजिजू ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इसका संज्ञान ले रहे हैं और अपने मंत्रियों के साथ मिलकर राज्य में शांति लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: परिसीमन के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ स्टालिन ने बुलाई 7 मुख्यमंत्रियों की बैठक, BJP के इस CM को भी न्योता