Parliament Session 2023: आपराधिक मानहानि मामले में 2 साल की सजा के बाद देश की संसद में घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दल और सरकार एक दूसरे पर हमलावर हैं. आज के सत्र में भी इस मामले पर गतिरोध देखा गया. ऐसे में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गाँधी पर जमकर बरसे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, कहां भगवान राम और कहां ये लोग (विपक्षी दलों के नेता).
केंद्रीय मंत्री ने कहा, राहुल गांधी कहते हैं कि मैं माफी नहीं मांगूगा क्योंकि मैं सावरकर नहीं हूं. लेकिन क्या वह यह जानते हैं कि वीर सावरकर का अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई में क्या योगदान रहा. उन्होंने कहा, यह ठीक उसी तरह है जैसे घोड़ों के साथ गधों की रेस हो रही हो.
'मेलोड्रामा करने की नहीं है कोई जरूरत'हरदीप सिंह पुरी ने कहा, कांग्रेस और विपक्षी दलों को मेलोड्रामा छोड़ करके आपस में आत्म मंथन करना चाहिए कि आखिर कानून व्यवस्था और राजनीति में क्या चलता है और क्या नहीं चलता है.
उन्होंने कहा, उनका फैसला एक दिन जनता जरूर करेगी, अभी उनको कोर्ट ने प्रक्रिया का पालन करते हुए सजा दी है, इसलिए उनको कानून और संविधान का सम्मान किया जाना चाहिए.
अनुराग ठाकुर ने भी किया पलटवारकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, पिछड़ों का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहने वाला है. उनके काले कारनामे हमसे नहीं छिपेंगे. उन्होंने कहा, कांग्रेस के काले कारनामे छिपने वाले नहीं हैं और इसके लिए कोर्ट भी नहीं मान रही है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी कभी भी सावरकर नहीं हो सकते हैं, उनके लिए हर बार विदेश जाना होता है. अनुराग ने आगे कहा, गांधी परिवार हमेशा से खुद को देश के कानून और संविधान से ऊपर समझता आया है.