पटना: देश में जगह-जगह सीएए को लेकर प्रदर्शन किए गए. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो काम आजादी से पहले जिन्ना ने किया अब वो विपक्ष कर रहा है. गिरिराज सिंह ने देश के मुसलमानों को भरोसा दिया कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. एनआरसी और सीएए को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है. सीएए और एनपीआर के नाम पर गरीब मुसलमानों को डराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनपीआर जनगणना का दूसरा रूप है.

Continues below advertisement

विपक्ष की तुलना जिन्ना से की

गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है. सर्जिकल स्ट्राइक हुई तब भी विपक्ष ने सवाल उठाए. 1947 से पहले जो काम जिन्ना ने किया वही काम विपक्ष के नेता कर रहे हैं. लोगों को डरा रहे हैं. लोगों में भय पैदा कर रहे है. उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है.

Continues below advertisement

एनपीआर गरीबों के लिए है

गिरिराज सिंह ने कहा कि सीएए से लोगों को नागरिकता मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि एनआरसी अभी देश में नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि जो चीज अभी है ही नहीं उसका विरोध क्यों किया जा रहा है. कुछ लोग देश मे हिन्दू और मुसलमानों को लड़ाना चाहते है. साथ ही लोगों में डर पैदा करना चाहते हैं. ये लोग प्रधानमंत्री मोदी को गाली देते-देते अब देश को गाली दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनपीआर को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें-

#JNUAttack: एकमत बॉलीवुड सेलेब्स ने की कड़ी निंदा, नकाबपोशों को बताया डरपोक दिल्ली पुलिस से की ये अपील

Ind Vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 बारिश के कारण रद्द, अगला मैच मंगलवार को