नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री वी के सिंह का कहना है कि ‘‘कोई अच्छा या खराब आतंकवादी’’ नहीं होता है, बल्कि सिर्फ आतंकवादी होता है. उन्होंने सतर्क किया किे दुनिया भर में काफी पढ़े-लिखे लोग चरमपंथ की ओर बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है.

आतंकवादियों की कोई जाति नहीं

वी के सिंह ने कहा, ‘‘जहां तक भारत के रूख का सवाल है, हम बिल्कुल स्पष्ट हैं. कोई अच्छा, खराब आतंकवादी नहीं होता, सिर्फ आतंकवादी होता है. यही वजह है कि हम कहते हैं, आतंकवादियों की कोई जाति नहीं होती.’’

जम्मू-कश्मीर में पिछले साल जुलाई में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये हिज्बुल मुजाहिदीन के उग्रवादी बुरहान वानी का अप्रत्यक्ष हवाला देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘उनका एकमात्र सिद्धांत है, बर्बादी फैलाना, अफरा-तफरी मचाना, अपना प्रचार करना और अपने सिद्धांतों में कहे गये बातों को हासिल करना.’’

भारत और विदेशों में अतीत में हुए हमलों से सीख

राजधानी दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय आतंकवाद-निरोधी सम्मेलन को संबोधित करते हुए सेना के पूर्व प्रमुख ने कहा कि भारत और विदेशों में अतीत में हुए हमलों से सीख लेकर ज्यादा प्रभावी प्रणाली विकसित की जा सकती है.

उन्होंने कहा, ‘‘इस्राइल ने आतंकी हमलों के अपने अनुभवों से सीखा है, और प्रभावी प्रणाली विकसित की है.’’ सिंह ने कहा, ‘‘भारत में हमें भी अनुभव हुए हैं, मुंबई हमले सहित, और ऐसा कहा जाता है कि हमले ने विभिन्न आतंकवादी समूहों को ऐसे ही हमले करने की प्रेरणा दी. इसलिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है.’’