केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के नाम बदलने पर वे चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे तो अपनी योजनाओं के नाम ओसामा बिन लादेन या दाऊद इब्राहिम पर रख ले, हमें कोई आपत्ति नहीं है.
उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री आवास योजना या गरीब कल्याण योजना जैसी योजनाओं के नाम बदले जाते हैं, तो केंद्र सरकार इन्हें सीधे जनता तक पहुंचाएगी वो भी बिना राज्य सरकार की भागीदारी के. उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि स्थिति को इस स्तर तक न ले जाए.
बंडी संजय कुमार ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गरीबों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देंगे. केंद्र सरकार पहले से ही सभी लोगों को मुफ्त में चावल उपलब्ध करवा रही है. अगर इसे ‘गरीब कल्याण योजना’ नाम दिया गया है, तो इसमें क्या गलत है? प्रधानमंत्री की तस्वीर क्यों नहीं लगाई जाती?
उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की योजनाओं के लिए उनके द्वारा चुने गए नामों से उन्हें कोई समस्या नहीं है. कांग्रेस चाहे तो योजनाओं के नाम 'ओसामा बिन लादेन' या 'दाऊद इब्राहिम' के नाम पर रख ले, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन राज्य सरकार का विकास के प्रति कोई ईमानदार दृष्टिकोण नहीं है. विकास के हर कदम पर केंद्र सरकार ने पूरा सहयोग दिया है.
कांग्रेस की गारंटियों पर क्या बोले बंडी संजय?
बंडी संजय कुमार ने कांग्रेस की 6 गारंटियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनमें कोई सच्चाई नहीं है. अगर एक मंडल में केवल एक गांव को चार योजनाओं के लिए चुना गया तो बाकी गांव के लोग क्या कांग्रेस को वोट नहीं दिए? राज्य की जनता के साथ इतना बड़ा धोखा क्यों? उन्होंने पूछा कि कांग्रेस नेता अपनी जेब से राज्य योजनाओं पर खर्च कर रहे हैं, या फिर पाकिस्तान और बांग्लादेश से पैसा लाकर खर्च कर रहे हैं? चाहे केंद्र हो या राज्य, दोनों जनता के टैक्स के पैसे से ही खर्च करते हैं.
पद्म पुरस्कारों पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री?
पद्म पुरस्कारों पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को सूची भेजते समय सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिए था. उन्होंने पूछा कि गदर जैसे व्यक्ति को पद्म पुरस्कार कैसे दिया जा सकता है, जिसने सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करवाई? क्या यह सच नहीं है कि उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को नक्सलियों के साथ मिलकर मरवा दिया.
केंद्र की योजनाओं के नाम बदलने का प्रयास जनता के साथ अन्याय: संजय कुमार
संजय कुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना भावना का इस्तेमाल करके लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब लोगों को समझ में आ गया है कि तेलंगाना भावना से किसे लाभ हुआ और किसे नुकसान. अब जनता इन पार्टियों की बातों पर भरोसा नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम बदलने का प्रयास जनता के साथ अन्याय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनकी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए तैयार है. बंडी संजय कुमार ने कहा कि विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग आवश्यक है, लेकिन यदि राज्य सरकार बाधा उत्पन्न करती है, तो केंद्र सरकार अपने स्तर पर कार्य करेगी.