Ashwini Chaube on Nitish: साल 2024 में देश का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) होने वाला है. इस चुनाव को लेकर सियासी दलों (Political Parties) ने अपनी कमर कस ली है. वहीं उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट फूलपुर (Phoolpur Loak Sabha Seat) को लेकर काफी गहमा-गहमी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) यहां से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, "फूलपुर के लोगों की भावना होगी कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) यहां से चुनाव लड़ें." इस बात को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का नीतीश के यूपी चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया है.


केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, 'पहले यह एक बार बिहार विधानसभा चुनाव जीतकर दिखाएं तो भारत सरकार इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कर देगी जो आदमी 17 साल में एक भी चुनाव नहीं लड़ा, वो यूपी की बात कर रहा है, यूपी में औंधे मुंह गिरेंगे. मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं नीतीश कुमार वो भी दिन में.' इसके पहले शनिवार को बीजेपी के एक और प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी नीतीश कुमार पर इस बात को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, "पहले तो ये तय करें कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को चाहती है या नहीं." 


बीजेपी प्रवक्ता ने बोला था नीतीश पर हमला


बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने शनिवार को कहा था कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को पूरी तरह से नकार दिया है. वो अगली बार विधानसभा का चुनाव भी नहीं जीत सकते, फूलपुर दूर की बात है. बीजेपी ने प्रवक्ता ने नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने पर आगे कहा, "मंडल कमीशन की गणित से चुनाव जितेंगे वो वाला समय अब नहीं रहा. लोग ये मानते हैं कि पीएम ने क्या किया." भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, "पीएम मोदी ने समाज के लिए लोगों के लिए बहुत किया. जितनी चिंता पीएम मोदी करते हैं, उतनी चिंता इनमें से कोई करने वाला नहीं हैं." 


फूलपुर की जनता नीतीश के साथ-ललन सिंह


बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Lalan Singh) ने शनिवार (16 सितंबर) को एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, "फूलपुर के लोगों की भावना होगी कि सीएम नीतीश कुमार यहां से चुनाव लड़ें. इस बात का हमलोगों को गर्व हो रहा है कि हमारे नेता के लिए उत्तर प्रदेश के लोग भी भावुक हैं. वो चाहते हैं कि सीएम नीतीश कुमार यहां से चुनाव लड़ें." ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अगर मिलकर यूपी में प्रचार करते हैं तो बीजेपी आज 65 पर है तो वहां 20 सीट पर पहुंच जाएगी. हालांकि, अभी लोकसभा चुनाव की कोई घोषणा नहीं हुई है. न ही गठबंधन को लेकर किसी दल से अपने पत्ते खोले है.


ये भी पढ़ें:


Delhi: अमानतुल्ला खान का बिजनेस पार्टनर हामिद अली गिरफ्तार, बेरेटा पिस्टल और 12 लाख कैश बरामद


Amanatullah Khan Case: अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर CM केजरीवाल का ट्वीट, कहा- अभी हमारे कई विधायक होंगे गिरफ्तार