दिल्लीवालों के लिए शुरू हुई फ्री RT-PCR मोबाइल टेस्टिंग वैन, जानिए कितनी देर में आएंगे कोरोना के नतीजे

एबीपी न्यूज़   |  23 Nov 2020 08:21 PM (IST)

आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए कुछ राज्यों में इसकी कीमत 2400 रुपये तक वसूले जा रहा हैं, लेकिन मोबाइल वैन के जरिए कोविड-19 टेस्टिंग में 499 रुपये का खर्च आएगा. केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सोमवार को कहा गया कि दिल्ली के लोगों के लिए यह टेस्ट बिल्कुल मुफ्त होगा और इसका खर्च आईसीएमआर की तरफ से वहन किया जाएगा.

राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते बिगड़े हालत के बाद एक्शन में आई केन्द्र सरकार ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की दिशा में एक और बड़ी पहल की है. जिस RT-PCR टेस्ट के लिए कई राज्यों में 24 सौ रुपये तक लिए जा रहे हैं उसे केन्द्र ने दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त कर दिया है. यानी, अब दिल्लीवासी मुफ्त में RT-PCR टेस्ट करा सकेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) मुख्यालय में मोबाइल लैब्स का उद्घाटन किया है. इसके बाद कोविड-19 का पता लगाने के लिए देशभर में मुफ्त पर RT-PCR टेस्ट कराया जा सकेगा.

आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए कुछ राज्यों में इसकी कीमत 2400 रुपये तक वसूली जा रही हैं, लेकिन मोबाइल वैन के जरिए कोविड-19 टेस्टिंग में 499 रुपये का खर्च आएगा. केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सोमवार को कहा गया कि दिल्ली के लोगों के लिए यह टेस्ट बिल्कुल मुफ्त होगा और इसका खर्च आईसीएमआर की तरफ से वहन किया जाएगा.

इसके साथ ही, इस वक्त जहां आरटी-पीसीआर के सैंपल लेने के बाद 24-48 घंटे में नतीजे आते हैं वहीं इस आरटी-पीसीआर मोबाइल वैन से रिकॉर्ड 6 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी. पहले चरण में ऐसे 20 लैब्स लगाए जाएंगे जहां पर एक दिन में 1 हजार टेस्ट क्षमता होगी. आईसीएमआर के प्रवक्ता रजनीकांत श्रीवास्ताव ने कहा- पहले फेज में ज्यादातर दिल्ली में टेस्ट होंगे. क्योंकि यह मोबाइल लैबोरेटरीज हैं इसलिए राष्ट्रीय राजधानी में जांच की जरूरतों का पता कर उसे यहां के विभिन्न जगहों पर तैनात किया जाएगा.

“यह एक प्रयास है ताकि कोविड-19 टेस्टिंग ना सिर्फ लोगों तक पहुंच पाए बल्कि रियायती दरों पर लोगों को सुनिश्चित हो पाए. आईसीएमआर ने पहले ही कोविड-19 टेस्टिंग की प्रक्रिया में छूट दे दी है और संक्रमित लोगों को कम करने के लिए व्यवहारिक तौर पर मांग करने पर उपलब्ध हो पाएगी.” - आईसीएमआर के प्रवक्ता रजनीकांत श्रीवास्तव ने कहा
दिल्ली में हर घंटे 5 की मौत

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में औसतन हर घंटे कोविड-19 की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जो देशभर में इस तरह की मौत के मामलों का एक बड़ा हिस्सा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर यह विश्लेषण किया गया जिसमें पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से देश और सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में मौत की कुल संख्या दी गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में इस महामारी से 511 और लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में इस अवधि में इससे 121 लोगों की मौत हुई.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.