National List Essential Medicines: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने आज जरूरी दवाओं की राष्ट्रीय सूची जारी की. इस लिस्ट में 384 मेडिसिन (Medicines) को शामिल किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने कहा कि 384 दवाओं की यह सूची 2015 के बाद अपडेट की गई है. एक बहुत लंबी प्रक्रिया में 350 से अधिक विशेषज्ञों के साथ 140 लोगों के विचार-विमर्श के बाद इसे जारी किया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की ओर से जारी नई सूची में 34 नई दवाओं को शामिल किया गया है. 350 से अधिक एक्सपर्ट्स के साथ विचार-विमर्श और चर्चा के बाद नई लिस्ट को तैयार किया गया है.
कोविड टीके और दवा लिस्ट में शामिल नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 टीके और दवाएं आवश्यक दवाओं (NELM) की राष्ट्रीय सूची में नहीं हैं, क्योंकि परीक्षण अभी पूरा होना बाकी है. उन्होंने कहा कि लिस्ट में किसी दवा को सूचीबद्ध करना एक लंबी प्रक्रिया है, क्योंकि एक स्वतंत्र समिति 350 विशेषज्ञों के परामर्श के बाद निर्णय लेती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सामर्थ्य और पहुंच के आधार पर दवाएं राष्ट्रीय सूची में शामिल हैं.
2022 की सूची में 384 दवाएं शामिल
बिक्री मूल्य राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) द्वारा तय किया जाता है. 2022 की सूची में 384 दवाओं को शामिल किया गया है.ये दवाएं विभिन्न श्रेणियों से संबंधित हैं. मंडाविया ने मंगलवार को ट्वीट किया कि कई एंटीबायोटिक्स, टीके, कैंसर रोधी दवाएं और कई अन्य महत्वपूर्ण दवाएं सस्ती हो जाएंगी और रोगियों के जेब खर्च में कमी आएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि कि भारत तभी प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है जब उसके नागरिक स्वस्थ होंगे.
2015 की लिस्ट में कितनी दवाइयां शामिल थीं?
मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने यह भी कहा कि दवा बनाने वाली कंपनी इसकी कीमत नहीं बढ़ा सकती. एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में स्वीकृत और लाइसेंस प्राप्त दवाओं को ही सूची में शामिल किया गया है. एनईएलएम (NELM) में उन बीमारियों के लिए दवाएं शामिल हैं जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे हैं. जिसमें 4 एंटी कैंसर की दवा भी शामिल है. गौरतलब है कि साल 2015 में इस लिस्ट में 376 दवाएं शामिल थीं, लेकिन अपडेट करने के बाद इस सूची में 24 दवाओं को हटाया गया है.
ये भी पढ़ें: