Union Budget Session 2025 Day 1: संसद के बजट सत्र 2025 का शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को आगाज हो गया है. संसद सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण से हुई. तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने राष्ट्रपति के भाषण की आलोचना की. उन्होंने इसे हास्यास्पद बताते हुए पिछले साल (2024) के अभिभाषण से तुलना की.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के भाषण को लेकर TMC सांसद ने कहा, “उनका भाषण हास्यास्पद है. अगर पिछले साल के भाषण से तुलना की जाए तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे ये साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल अंदर कुछ नहीं किया है.”

मणिपुर को लेकर भाजपा पर साधा निशाना 

कल्याण बनर्जी ने कहा, “ये लोग (भाजपा) उत्तर भारत के राज्यों के विकास की बात करते हैं, लेकिन क्या आज तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति कभी वहां गए? कोई भी मणिपुर को बचाने के लिए नहीं गया. मैं तो उनके भाषण के त्रस्त हो गया हूं. एक साल में क्या काम हुए हैं इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा गया.” 

सोनिया गांधी राष्ट्रपति को कहा ‘Poor Lady’

न केवल कल्याण बनर्जी, बल्कि राष्ट्रपति के भाषण को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है. सोनिया गांधी ने उन्हें Poor Lady बताया और कहा कि भाषण के बाद वह थक गई थीं. वहीं राहुल गांधी ने राष्ट्रपति का भाषण को बोरिंग बताया, जिसके बाद राजनीति गरमा गई है. भाजपा ने आरोप लगाए हैं कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति का अपमान किया है.  

माफी मांगे कांग्रेस- जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी है. हम बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए Poor शब्द के इस्तेमाल की निंदा करते हैं. कांग्रेस जानबूझकर ऐसा करती है, जो उसकी आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति और भारत के आदिवासी समुदायों से बिना शर्त माफी मांगे. 

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को कहा- Poor Lady, BJP बोली- सर्वोच्च पद पर बैठी आदिवासी महिला का अपमान