मुजफ्फरनगर: जनपद मुजफ्फरनगर में आज हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरे का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है.

पुलिस ने कार में फंसे मृतकों के शवो को कड़ी मशक्कत के बाद बॉडी काटकर बाहर निकाला और उनका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों व घायलों की पहचान हो गई है पुलिस ने मृतकों के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दे दी है. जबकि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना तितावी क्षेत्र के पानीपत खटीमा मार्ग पर गांव काजी खेड़ा के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार अरुण कुमार उर्फ मोनू, रजत कुमार, प्रिंस (हरियाणा), आकाश और विकास कार में सवार होकर जनपद मुज़फ्फरनगर से शामली की ओर जा रहे थे.

कार में सवार 3 लोगो अरुण कुमार उर्फ मोनू, रजत कुमार, प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आकाश और विकास गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया जहां आकाश की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेरठ रेफर कर दिया जबकि विकास का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है.

कोरोना काल में मिसाल बना प्रयागराज का ये परिवार, जानें- कैसे 26 लोगों ने दी महामारी को मात