अदीस अबाबा: इथोपियन एयरलाइंस के क्रैश हुए विमान में भारत की UNEP सलाहकार शिखा गर्ग समेत चार भारतीयों की भी मौत हो गई. इस विमान में क्रू मेंबर समेत 157 लोग सवार थे. ये विमान उड़ाने भरने के 6 मिनट बाद ही क्रैश हो गया था. UNEP सलाहकार शिखा गर्ग यूएनके पर्यावरण कार्यक्रम से जुड़ी हुई थीं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस हादसे पर दुख जताया है.
सुषमा स्वराज ने परिवार से संपर्क के लिए मांगी मदद
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शिखा के परिवार से संपर्क करने के लिए ट्वीट कर मदद मांगी है. सुषमा स्वराज ने लिखा है, ‘’मैंने विमान हादसे में मारी गईं शिखा के पति को कई बार फोन मिलाने की कोशिश की. कृप्या उनके परिवार से संपर्क करने में मेरी मदद करें.’’
शशि थरूर ने भी जताया शोक
इस विमान हादसे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा, "इथोपियन एयरलाइंस का विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में चार भारतीय और चार यूएन के स्टाफ भी थे. उनकी आत्मा को शांति मिले। मारे गए 157 यात्रियों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं."
विमान में सवार थे 30 से ज्यादा देशों के यात्री
इथोपियन एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तेवोल्डे गेब्रेमारियम ने बताया है कि कैश हुए इस विमान में 30 से ज्यादा देशों के यात्री सवार थे. उन्होंने कहा कि इसमें 32 केन्याई, 18 कनाडा के, नौ इथोपिया, आठ इटली के, आठ चीन के, अमेरिका के आठ, ब्रिटेन के सात, फ्रांस के सात, मिस्र के छह, हॉलैंड के पांच, चार भारतीय और स्लोवाकिया के चार लोग सवार थे. इस उड़ान में तीन ऑस्ट्रिया के, स्वीडेन के तीन, रूस के तीन, मोरक्को के दो, स्पेन के दो और इजरायल के दो लोग सवार थे. इसके अलावा बेल्जियम, इंडोनेशिया, सोमालिया, नार्वे, सर्बिया, टोगो, मोजाम्बिक, रवांडा, सूडान, युगांडा और यमन, प्रत्येक से एक यात्री थे.
यह भी पढ़ेंकांग्रेस का दावा- मोदी सरकार ने जबरदस्ती थोपी नोटबंदी, RBI ने खारिज की थी सभी दलीलें
सेना का बड़ा खुलासाः पुलवामा हमले के दोनों मास्टरमाइंड कामरान और मुदस्सिर ढेररमजान में चुनाव: इलेक्शन कमीशन ने कहा- पूरे महीने चुनाव टालना संभव नहीं, शुक्रवार का ख़याल रखा
रमजान में चुनाव विवाद: ओवैसी बोले, रोज़े के ईमानी जोश में मुसलमान जमकर करेंगे वोट
वीडियो देखें-