Harinarayan Rajbhar On Atiq Ahmed: बीजेपी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने विवादित बयान दिया है. राजभर ने कहा कि अतीक अहमद का एनकाउंटर हो जाना चाहिए. जो अधिकारी अतीक अहमद का एनकाउंटर करेगा उसे स्वर्ग मिलेगा. उन्होंने अपराधियों पर तत्काल एक्शन की तारीफ करते हुए सीएम योगी के शासनकाल को स्वर्णयुग बताया. हरिनारायण यूपी के मऊ से सांसद रहे हैं.


एबीपी न्यूज से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, उमेश पाल की हत्या में शामिल जितने भी अपराधी हैं, सभी का एनकाउंटर होना चाहिए. यही नहीं, घटना का जो मास्टरमाइंड अतीक अहमद, जो जेल में बैठा हुआ है, उसका भी एनकाउंटर कर देना चाहिए. अतीक अहमद ने बहुत हत्याएं और अपराध किया है. 


'सीधे खुलेगा स्वर्ग का दरवाजा'
हरिनारायण राजभर ने आगे कहा, अतीक अहमद ने बहुत लोगों की जान ली है. मेरा मानना है कि जो भी, प्रशासन के लोग या पुलिस अधिकारी, उनका एनकाउंटर करेगा, उस अधिकारी के लिए सीधे स्वर्ग का दरवाजा खुल जाएगा. 


उन्होंने कहा कि योगी जी के शासनकाल में कोई माफिया बख्शा नहीं जाएगा. कानून के कटघरे में सबको आना पड़ेगा. 


प्रयागराज हत्याकांड पर बोल रहे थे पूर्व सांसद
हरिनारायण राजभर प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड पर बोल रहे थे. उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली और बम मारकर प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. घटना की आवाज यूपी विधानसभा तक में गूंजी थी जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे.


पुलिस के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या अतीक अहमद ने करवाई थी. पुलिस ने अभी तक हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. सीसीटीवी में कैद एक शूटर की पहचान पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद के रूप में की है. फिलहाल, असद अहमद फरार चल रहा है. आरोप है कि जेल में बैठकर अतीक अहमद ने हत्याकांड की साजिश रची थी.


अतीक की बहन पर बोले हरिनारायण
अतीक की बहन की अपील पर पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा कि जिन लोगों की हत्या अतीक ने कराई है, उनके भी भाई-बहन रहे होंगे. आज जब वही उनके साथ होना शुरू हुआ है तो डर लगने लगा है.


यह भी पढ़ें


बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ चुनाव लड़ने से डरते थे लोग, टिकट मिलने के बाद वापस लेते थे नाम