Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद ने अपने साथी गुलाम के साथ दिल्ली के संगम विहार में भी शरण ली थी. ये दावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया है जिसने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम जावेद, जीशान और खालिद हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन तीनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और इनके पास से असलहे भी बरामद किए हैं.

पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद अपने साथी गुलाम के साथ दिल्ली आया था और संगम विहार में इनके पास ठहरा था. एबीपी न्यूज खालिद के घर संगम विहार इलाके में भी पहुंचा लेकिन खालिद के घर पर ताला लगा हुआ था.

6 सालों से इसी मकान में रह रहा था खालिद

अगर घर की बात करें तो फर्स्ट फ्लोर से लेकर चौथी मंजिल तक सारा पोर्शन खालिद का ही बताया जा रहा है. आसपास के लोग ऑन कैमरा बात करने को तैयार नहीं हैं, लेकिन उन्होंने ये जानकारी दी है कि खालिद 6 सालों से अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ इस मकान में रह रहा था. उसका फाइनेंस का कारोबार है.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि 28 मार्च को खालिद और जीशान को शेख सराय इलाके से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 28 मार्च और 29 मार्च की रात को खालिद को संगम विहार में स्थित घर में भी लेकर आई थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी यूपी एसटीएफ दे दी है.

असद और गुलाम की तलाश जारी

सूत्रों का कहना है कि यूपी एसटीएफ दिल्ली और एनसीआर में असद और उसके साथी गुलाम की तलाश कर रही है. साथ ही अतीक अहमद की पत्नी की भी तलाश की जा रही है. सूत्रों ने ये भी जानकारी दी है कि यूपी एसटीएफ जल्दी जीशान, जावेद और खालिद को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले सकती है. फिलहाल ये तीनों ही आरोपी तिहाड़ जेल में बंद है और यूपी एसटीएफ कानूनी प्रक्रिया के तहत इन तीनों की रिमांड मांग सकती है.

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: यूपी से भागकर दिल्ली पहुंचा था अतीक अहमद की बेटा असद, इन तीन लोगों ने की थी मदद, पुलिस ने किया खुलासा