Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की ओर से गिरफ्तार किए गए यूक्रेनी नागरिक और अभिनेता एरमेन एटियेन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. पहले ही टोरेस घोटाले में जेल में बंद एरमेन के खिलाफ अब फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में नया केस दर्ज किया गया है. ये मामला मुंबई के भोइवाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया जिसमें धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश से जुड़ी धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस इस नए मामले की गहराई से जांच कर रही है.
भोइवाडा पुलिस ने IPC की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 474, 120(B) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का दावा है कि एरमेन एटियेन ने अवैध रूप से भारत में रहने के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं उन्होंने अन्य यूक्रेनी नागरिकों को भी मुंबई में बसाने में मदद की और उन्हें रसद सहायता प्रदान की. पुलिस के अनुसार एरमेन पिछले 10 सालों से बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रहे थे.
हिंदी फिल्मों में कर चुके हैं काम
एरमेन एटियेन ने पॉइजन 2 सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वे 27 जनवरी को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के हाथों गिरफ्तार हुए थे. पुलिस के अनुसार टोरेस घोटाले के मुख्य आरोपी को छिपाने और उसकी सहायता करने में एरमेन की बड़ी भूमिका रही है. यही वजह है कि उन पर लगातार नए-नए आरोप सामने आ रहे हैं.
जमानत याचिका पर अटका मामला
गिरफ्तारी के बाद एरमेन ने जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की है, लेकिन पुलिस ने इसका कड़ा विरोध किया है. एरमेन का कहना है कि अगर उन्हें जेल में रखा गया तो उनका पूरा करियर खत्म हो जाएगा जबकि पुलिस का मानना है कि उनकी भूमिका गंभीर है और उन्हें रिहा करना न्यायिक प्रक्रिया के लिए नुकसानदायक हो सकता है. अब इस मामले में अदालत का फैसला अहम होगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और एरमेन की संलिप्तता को लेकर और भी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं.