महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अमित ठाकरे डॉ. संजय बोरुडे की बेटी मिताली से शादी रचाएंगे. राज ठाकरे के बेटे को आर्शीवाद देने के लिए चाचा उद्धव ठाकरे शादी में पहुंचे. राज ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी शादी आने का न्यौता दिया था, लेकिन वह शादी में नहीं पहुंचे.

पिछले कुछ समय से ही शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के संबंधो में सुधार आया है. राज ठाकरे हमेशा साये की तरह अपने चाचा बाल ठाकरे के साथ रहते थे. लेकिन राज ठाकरे ने साल 2006 में उस वक्त अपने आप को शिवसेना से अलग कर लिया था, जब बाल ठाकरे ने रिटायरमेंट लेने का एलान करते हुए उद्धव ठाकरे को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था. बाल ठाकरे के इसी फैसले से नाराज होकर राज ठाकरे ने अलग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) पार्टी बनाई.

हालांकि पार्टी की नींव रखते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि 'वह किसी भी तरह अपने चाचा बाल ठाकरे से रिश्ता खराब नहीं करना चाहते और वह हमेशा मेरे संरक्षक रहेंगे.' लेकिन राज ठाकरे के इस फैसले के बाद दोनों परिवारों में दूरियां बढ़ी थीं. जब बाल ठाकर बीमार थे तो राज ठाकरे अक्सर पत्नी और बेटे के साथ उनका हाल जानने के लिए हॉस्पिटल जाया करते थे. इसके अलावा राज ठाकरे, बाल ठाकरे की याद में होने वाले पारिवारिक कार्यक्रम में भी हमेशा हिस्सा लेने पहुंचते हैं.

महाराष्ट्र में साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी महज एक सीट ही जीतने में कामयाब हुई थी. इस चुनाव के बाद से ही उद्धव और राज के फिर से एक साथ आने के कयास लगते रहे हैं. लेकिन अभी तक दोनों ही भाईयों ने इस बारे में कोई एलान नहीं किया है.

2014 के लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने पीएम मोदी के समर्थन का एलान किया था, पर बाद में वह पीएम मोदी के आलोचक बन गए. इतना ही नहीं राज ठाकर ने पीएम मोदी को अपने बेटे की शादी में आने का न्यौता भी नहीं दिया.