मुंबई: उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दंडवत होकर शिवाजी पार्क में मौजूद लोगों का अभिवादन किया. उद्धव ठाकरे की इस तस्वीर को देखकर साल 2014 का वो दृश्य याद आ गया जब नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री पहली बार संसद पहुंचे थे. लोकसभा में दाखिल होने से पहले पीएम मोदी ने वहां की सीढ़ी पर अपना माथा टेका था.

छह मंत्रियों ने भी ली शपथ

उद्धव ठाकरे के साथ छह मंत्रियों ने भी आज शपथ ली. इसमें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के दो-दो नेता शामिल हैं. शिवसेना के कोटे से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली. कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं सहयोगी पार्टी एनसीपी के भी दो नेताओं में मंत्री पद की शपथ ली जिसमें जयंत पाटिल और छगन भुजबल शामिल हैं.

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए सोनिया, मनमोहन और राहुल, जताया खेद

पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री बनने पर उद्धव ठाकरे को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए शिवसेना प्रमुख को बधाई दी. बता दें कि बुधवार को उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया था. उस बातचीत में भी पीएम मोदी ने ठाकरे को बधाई दी थी. आज के अपने बधाई संदेश में पीएम मोदी ने लिखा, ''महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर शपथ लेने के लिए उद्धव ठाकरे जी को बधाई. मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे.''

जानिए, उद्धव ठाकरे से पहले कितने शिवसैनिक ले चुके हैं सीएम पद की शपथ

यह भी देखें