मुंबई: राजस्थान की महज 14 साल की एक लड़की ने मुंबई के समंदर में मंगलवार को एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. राजस्थान के उदयपूर की रहने वाली गौरवी संघवी ने मुंबई के जुहू किनारे से गेटवे ऑफ इंडिया तक का समंदर तैर के पार किया. दोनों जगहों के बीच की दूरी 48 किलोमीटर है. गौरवी ने इतनी लंबी दूरी को मात्र लगभग आठ घंटे में पार किया.
गौरवी ने आज सुबह तीन बजे जुहू समुंदर किनारे से तैरना शुरू किया था. ऐसा नहीं है कि गौरवी ने पहली बार ये कारनामा किया है. इससे पहले उन्होंने मुंबई में गवर्नर हाऊस से गेटवे ऑफ इंडिया तक 16 किलोमीटर और बांद्रा-वर्ली सीलिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किलोमीटर तैर कर पार किया था. ऐसा करने वाली गौरवी पहली लड़की है.
समंदर में हाई टाइड के बावजूद गौरवी ने इस चैलेंज को पूरा किया. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दो बोट और लाईफ गार्ड गौरवी की सुरक्षा के लिए रखे गए थे. गौरवी के इस प्रदर्शन से उनका परिवार बेहद खुश है. अपनी बेटी की हौसलाअफजाई के लिए उनके माता पिता भी जुहू किनारे पर मौजूद थे.