Udaipur Killing Case: राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की हत्या के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद जावेद पर आरोप है कि इसने कन्हैयालाल की रेकी की थी और इस बात की सूचना आगे अन्य आरोपियों को दी थी वह अपने ठिकाने पर मौजूद है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद जावेद की उम्र 19 साल है. वह सिंधी सरकार की हवेली खेरादी वाला थाना अमलकांता जिला उदयपुर (Udaipur) का रहने वाला है.


जांच के दौरान पता चला कि मोहम्मद जावेद ने इस पूरे षडयंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर इस षड्यंत्र में भागीदारी की थी. इस भागीदारी के तहत उसने कन्हैयालाल की रेकी की थी और इस जानकारी को अन्य आरोपियों तक आगे पहुंचाया था. यह भी आरोप है कि उसने ये जानकारी इस मामले में कन्हैयालाल की हत्या करने वाले रियाज तक भी पहुंचाई थी. 


उदयपुर में हुई थी कन्हैयालाल की हत्या


कन्हैयालाल की हत्या का ये मामला पहले उदयपुर जिले के पुलिस थाने में 29 जून 2022 को दर्ज किया गया था. इसके बाद इस मामले की जांच केंद्र सरकार द्वारा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंप दी गई थी. एनआईए ने इस मामले को अपने थाने में दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. इस मामले में कन्हैयालाल की दो आरोपियों द्वारा हत्या किए जाने का आरोप था. साथ ही इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया था. एनआईए ने इस केस के सातवें आरोपी को 9 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था. 


मामले में अभी तक विदेशी एंगल नहीं मिला


एनआईए सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान इस मामले के तार विदेश से नहीं जुड़े हैं. मामले की जांच जारी है. इस मामले को लेकर राजस्थान से लेकर दिल्ली तक काफी राजनीतिक बवाल मचा था. कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की हत्या करने वाले आरोपियों ने कहा था बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट करने को लेकर उन्होंने कन्हैया लाल की हत्या की. दोनों मुख्य आरोपियों को हत्या के कुछ घंटे बाद ही राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने गिरफ्तार कर लिया था. 


ये भी पढ़ें- 


Hardeep Singh Nijjar: आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के मुखिया हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख का ईनाम, इस मामले में है तलाश


Agnipath Scheme Protest: 'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ प्रोटेस्ट से रेलवे को हुआ कितना नुकसान? संसद में रेलमंत्री का बड़ा बयान