Ashok Gehlot On Udaipur Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए (NIA) और पूलिस लगातार मामले की जांच कर रही है तो वहीं सियासत भी जारी है. सोमवार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कन्हैयालाल हत्या मामले पर बात करते हुए बीजेपी के नेताओं का अभियुक्त के साथ संबंध होने के आरोपों पर कहा कि पार्टी को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. 


दरअसल, गिरफ्तार आरोपियों में एक शख्स की पहचान रियाज़ अटारी के नाम से हुई है. रियाज की गिरफ्तारी के बाद उसकी कुछ तस्वीरों को आधार बनाते हुए कांग्रेस नेताओं ने उसका बीजेपी से संबंध होने का दावा किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर ये तक सामने आयी कि आरोपी रियाज़ के खिलाफ कार्रवाई से पहले बीजेपी नेताओं ने पुलिस थाने में फोन कर कहा था कि वो उनका कार्यकर्ता है इसलिए उसे परेशान ना किया जाए. वहीं, अब सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पूरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त के बीजेपी के साथ किस स्तर पर संबंध है ये सबको मालूम है. 


आरोपों पर अपना जवाब देना चाहिए- अशोक गहलोत


सीएम अशोक गहलोत ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि, बीजेपी नेताओं को उन पर लगे आरोपों पर अपना जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'जिस व्यक्ति ने इतना जघन्य अपराध किया है वह किन लोगों की गोद में बैठा हुआ था उसके किन लोगों के साथ संबंध थे, यह बात जगजाहिर हो चुकी है.'


विवादित पोस्ट को लेकर की थी कन्हैया लाल की हत्या


उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट को लेकर उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल की उसकी दुकान में दो लोगों ने निर्मम हत्या कर दी थी. आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को घटना के कुछ घंटों बाद पकड़ लिया गया था. इस मामले में अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस वक्त सभी सातों आरोपी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में हैं.


सोशल मीडिया पर मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी की प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया सहित कुछ बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आई थीं जिसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि आरोपी (रियाज) बीजेपी का कार्यकर्ता है. बीजेपी इस आरोप का खंडन कर चुकी है.


यह भी पढ़ें.


Explained: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर क्यों छिड़ा संग्राम ? जानिए पूरी कहानी


Kaali Poster Row: 'काली' विवाद के बीच और बढ़ी लीना मणिमेकलाई की मुश्किलें, गोरखपुर में भी शिकायत दर्ज