कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना स्थित भाटपारा में दो समूहों के बीच हुई झड़प के दो दिन बाद भी हालात तनापूर्ण बने हुए हैं. इलाके में निषेधाज्ञा लागू है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. कल भाटपारा में BJP कार्यकर्ताओं के शव पहुंचने के बाद हिंसा भड़क उठी. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की मौजूदगी में पुलिस पर पथराव भी किया गया. आज बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्य का दौरा करेगा. झड़पों के संबंध में 16 लोगों को गिरफ्तार एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि झड़पों के संबंध में 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कल बैरकपुर के भाटपाड़ा में हुई बमबाजी में दो लोगों की मौत हो गई थी. माना जा रहा है कि बीजेपी और टीएमसी समर्थकों में ये हिंसा हुई थी. ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है. भाटपारा में लगी इंटरनेट सेवाओं पर अस्थायी रूप से रोक घटना के विरोध में बीजेपी ने आज प्रदर्शन किया. भाटपारा बाजार आज बंद रहा, साथ ही इंटरनेट सेवाओं पर भी अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. इलाके में तनाव बना हुआ है, इलाके के भीतर और उसके आसपास धारा 144 लागू है. बताया जा रहा है कि आज भी बम फेंके गये हैं. आलाकमान को रिपोर्ट भी सौंपेगा जांच दल वहीं, इस हिंसा के बाद बीजेपी ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. ये जांच दल बंगाल जाकर जांच करेगा.  दल में एस एस अहलूवालिया के साथ सतपाल सिंह और बी डी राम होंगे. ये तीन सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल के भाटपारा में राजनीति हिंसा के शिकार लोगों से मिलने जाएगा. ये दल आलाकमान को रिपोर्ट भी सौंपेगा. यह भी पढ़ें- बिहार: चमकी बुखार से अब तक 150 से ज्यादा बच्चों की मौत, पूर्व मंत्री रूड़ी बोले- ये चीन की साज़िश तो नहीं? 'ऑपरेशन बंदर' नाम से हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक, नौसेना ने भी कर ली थी तैयारी- सूत्र डॉग यूनिट वाले राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी हुई हमलावर, अमित शाह-राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने घेरा अमेरिकी ड्रोन मार गिराने के चलते ईरान पर हमला करने वाले थे ट्रंप, आखिरी समय में वापस लिया फैसला