फरीदाबाद: जिले के सेक्टर 65 बाईपास के पास गुरुवार रात भीषण हादसा हो गया. जहां खराब सड़क होने के चलते दो कारों और एक बाइक में टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जब करीब पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

65 बाईपास के पास खराब रोड होने के चलते एक कार उछल कर रॉन्ग साइड पर जा गिरी जहां स्विफ्ट गाड़ी और एक बाइक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. घायलों को फरीदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के लिए भेज दिया गया है.

घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां ये एक्सीडेंट का पहला मामला नहीं है सड़क इतनी खराब है कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं फिर भी प्रशासन सड़क की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि जो भी संबंधित अधिकारी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें

हैदराबाद: चारों आरोपियों के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच, डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम

84 के सिख दंगों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तू-तू मैं-मैं तेज