नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आज सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलवामा के तहाब इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.
इलाके को पूरी तरह घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है. मारे गए आतंकियों के नाम अब्दुल मंजूर और इरफान शेख है. ये दोनों आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे.
जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, ''सुरक्षालों को कल रात जानकारी मिली थी कि तहाब इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया. दोनों ओर से फायरिंग हुई जिसमें दो आतंकी मारे गए.''