नई दिल्ली: यूपी के हरदोई में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक बस ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर बीस फीट नीचे नाले में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौत और तीस से ज्यादा घायल हैं.

ड्राइवर समेत चार गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया. हादसे की शिकार बस पहले से ही खटारा थी जिसमें 40 से 45 लोग सवार थे. बस हादसे के बाद सवारियों की चीख पुकार सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गई.