Assam Boat Collision: असम में ब्रह्मपुत्र नदी में बुधवार को दो नाव के बीच टक्कर हो गई. इन दोनों नाव पर करीब 120 लोग सवार थे. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट पी. श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 50 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 70 लोग अभी भी लापता है. जबकि जोरहाट के एसपी ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑफरेशन जारी है. इधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी में हादसा को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को बचाने के लिए सभी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.


सीएम हिमंत सरमा ने दिए फौरन रेस्क्यू के निर्देश


नाव हादसा की खबर पर राज्य के मुख्यमंत्री ने दुख जताया और फौरन रेस्क्यू करने के निर्देश दिए हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने जोरहाट में निमती के नजदीक हुए नाव हादसे की पुष्टि करते हुए इसे दुखद घटना करार दिया. उन्होंने कहा- राज्य के मंत्री बिमल बोराह से कहा गया है कि वे फौरन घटनास्थल पर जाएं. उन्होंने आगे कहा मैं भी कल निमती घाट जाऊंगा.


असम सीएम ने कहा कि मजूली और जोरहाट प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे राष्ट्रीय आपदा राहत बल (National Disaster Relief Force) और राज्य आपदा राहत बल (State Disaster Relief Force) की मदद से अपना रेस्क्यू मिशन को तेज करे.






असम के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोनकर जोरहाट के नीमतीघाट में नाव दुर्घटना के बारे में पूछा और अब तक बचाए गए लोगों की स्थिति के बारे में अपडेट लिया. उन्होंने (गृह मंत्री अमित शाह) ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद देने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें: 


Matama Attacks Centre: ममता का केन्द्र सरकार पर हमला, बोलीं- ‘वे राजीतिक लड़ाई नहीं जीत सकते, इसलिए ले रहे एजेंसियों का सहारा’


Modi Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट ने गेहूं समेत 6 रबी फसलों पर बढ़ाई MSP, जानें नई दर क्या है?