गुरुग्राम: गुरुग्राम में एक डॉक्टर के बेटे के अपहरण की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुभाष बोकान ने कहा कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर फोन करने वाले का नंबर सर्विलांस पर लगाया और आरोपी मुस्तकीम (33) को गिरफ्तार कर लिया.

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान मुस्तकीम ने बताया कि फिजा नामक नर्स ने उसे 20 लाख रुपये का लालच देकर फोन करने के लिये कहा था. मुस्तकीम की निशानदेही पर पुलिस ने फिजा को भी गिरफ्तार कर लिया.

अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला है कि डॉक्टर के मातहत काम करने वाली फिजा ने ही धमकी देने की योजना बनाई थी क्योंकि वह मेडिकल में दाखिला लेने के लिये पैसा हासिल करना चाहती थी.

यह भी देखें