नई दिल्ली: रामनाथ कोविंद के देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति भवन के ट्विटर अकाउंट ने भी आज से उनके लिए काम करना शुरू कर दिया. इससे पहले इस पद पर रहे प्रणब मुखर्जी के ट्विटर अकाउंट को संग्रहीत कर लिया गया है. उन्होंने @CitiznMukherjee हैंडल से नया ट्विटर अकाउंट बनाया है.
ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी की प्रमुख महिमा कौल ने कहा, ‘‘भारत और विश्वभर की घटनाओं का जिक्र ट्विटर पर भी देखने को मिलता है. आज हम लोग भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट को बदल रहे हैं.’’ कौल ने कहा, ‘‘नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @RashtrapatiBhvn का इस्तेमाल करेंगे.’’
महिमा कौल ने कहा कि मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति थे इसलिए उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की हिस्ट्री को @POI13 हैंडल से संग्रहीत कर लिया जाएगा. शपथग्रहण समारोह के बाद कोविंद के ट्विटर हैंडल ने संसद के सेंट्रल हॉल में उनके ओर से दिए गए गए भाषण का विवरण साझा करना शुरू कर दिया. राष्ट्रपति के आधिकारिक वेबसाइट को नए सिरे से डिजाइन किया गया है और वह जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा.